
BCCI ने 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली द्विपक्षीय सीरीज के लिए Indian ODI Cricket टीम की घोषणा 4 अक्टूबर की शाम को कर दी । चौकाने वाली खबर यह है की रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को टीम का नया Captain बनाया गया है ।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी खेलते हुए नज़र आएंगे । दोनों ही सीनियर बल्लेबबाज T-20 और टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले चुके है और लगभग सात महीने बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे है ।
अजीत अगरकर वाली चयन समिति का चर्चा का मुख्य बिंदु रहा ODI क्रिकेट टीम के लिए नए कप्तान का चुनाव । शुभमन गिल को नया कप्तान बनाये जाने के बाद अब पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को टीम में अपनी जगह बनाये रखने के लिए खुद को साबित करना होगा। बता दे अगला ODI विश्व कप 2027 में खेला जाना है । शायद इसी को ध्यान में रखकर टीम का नया कप्तान चुना गया है। आपको बता दे शुभमन गिल अभी T-20 क्रिकेट मैचों में उपकप्तानी कर रहे हैं ।
इसके अलावा श्रेयश अय्यर भी टीम में वापसी कर रहे है। कप्तान के रूप में आईपीएल में किये गए उनके प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उन्हें इंडिया टीम का नया उप कप्तान बनाया गया है। हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को उनकी चोट के चलते टीम में जगह नहीं दी गयी है। उनकी जगह नीतीश कुमार रेड्डी को शामिल किया गया है। रविंद्र जडेजा को ड्राप कर दिया गया है और अन्य आल राउंडर खिलाड़ियों में वाशिंगटन सुन्दर और अक्षर पटेल शामिल है ।
के ल राहुल को विकेट कीपर बल्लेबाज के तौर में टीम में चयन किया गया है । चोटिल ऋषभ पंत की जगह वह विकेट कीपिंग करेंगे। ध्रुव जुरेल भी टीम में है जो सेकंड विकेट कीपर का रोल निभा सकते है ।
टीम में स्पिनर्स की बात करे तो कुलदीप यादव मुख्य स्पिनर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। तेज गेंदबाजी का जिम्मा मो. सिराज सम्भालेंगें । उनका साथ देने के लिए हर्षित राणा ,अक्षदीप सिंह और प्रसिधा कृष्णा को भी टीम में शामिल किया गया है ।
टीम इस प्रकार है —
शुभमन गिल (Captain), श्रेयश अय्यर (vice-captain), रोहित शर्मा , विराट कोहली, के ल राहुल (WK), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, मो. सिराज, हर्षित राणा, अक्षदीप सिंह, प्रसिधा कृष्णा, ध्रुव जुरेल (WK), यशश्वी जायसवाल