क्रिकेट में सुपर ओवर मुकाबले हमेशा ही रोमांच से भरे होते हैं ।आइये , हम आपको बताते है उन क्रिकेट मैचेस के बारे में जब इंडिया ने सुपर ओवर मुकाबले खेले।

इंडिया ने अपना पहला सुपर ओवर मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला । यह मुकाबला 29 जनवरी 2020 को सेडान पार्क, हैमिल्टन में खेला गया । इस मुकाबले में इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा 65 (40)और विराट कोहली 38 (27) की मदद से 179/5 का स्कोर बनाया । नूज़ीलैण्ड की तरफ से बल्लेबाज़ केन विलियम्सन ने तेजतर्रार 48 गेंद में 95 रनो की पारी खेली । न्यूजीलैंड ने 20 ओवर्स में 179/6 का स्कोर बनाया और मुकाबला टाई रहा । सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी की और 17 रन बनाये । इंडिया ने सफलतापूर्वक चेस करते हुए 20 रन बनाये जिसमे रोहित शर्मा के लास्ट दो गेंदों में दो छक्के शामिल थे, अपना पहला सुपर ओवर मुकाबला जीता ।

अपना पहला सुपर ओवर मुकाबला खेलने के दो दिन बाद 31 जनवरी 2020 को स्काई स्टेडियम, वेलिंग्टन न्यूजीलैंड में हुए मैच में इंडिया ने पहले खेलते हुए 20 में 165/8 का स्कोर बनाया । जवाब में न्यूजीलैंड ने जुझारूपन दिखाते हुए 165/7 का स्कोर बनाया और मुकाबला टाई हो गया । सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 13 रन बनाये । इंडिया ने के. राहुल की एक चौके और एक छक्के से सजी पारी ने इंडिया को इस सुपर ओवर में जीत दिलाई ।

अपना तीसरा सुपर ओवर मुकाबला इंडिया ने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ 17 जनवरी 2024 को एम् चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला । यह मुकाबला डबल सुपर ओवर मुकाबला था । इस मैच में इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20ओवर्स में 212/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया । इस मैच में रोहित शर्मा ने धुआंधार 69 गेंद में 121 (11*4,8*6) रन की बेहतरीन पारी खेली । रिंकू सिंह ने भी 39 गेंद में 69 (2*4,6*6) रन जोड़े । अफ़ग़ानिस्तान ने क्रिकेट प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 212/6 का स्कोर बनाया और मैच टाई कराने में सफल रहे । सुपर ओवर में अफ़ग़ानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 16 रन जोड़े । जवाब में इंडिया 16 रन ही बना सकी और मैच एक बार फिर से टाई हो गया । एक बार फिर से सुपर ओवर खेला गया । इस बार इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की और 11 रन बनाये । जवाब में अफ़ग़ानिस्तान की टीम दो विकेट्स खोकर 1 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गयी ।

इंडिया का चौथा सुपर ओवर मुकाबला श्री लंका के साथ हुआ । यह मुकाबला 30 जुलाई 2024 को पालेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम ,केन्डी श्रीलंका में खेला गया । टॉस जीतकर श्री लंका ने इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया । इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 137/9 का स्कोर बनाया ।इंडिया के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और श्रीलंकाई बल्लेबाजों को 137/8 पर रोक दिया और मैच टाई हो गया ।

इंडिया और श्री लंका के बीच एशिया कप क्रिकेट कप 2025 टूर्नामेंट का आख़िरी सुपर-4 मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में 26.09.2025 को खेला गया । इस मैच में इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202/5 रन का स्कोर बननाया । जवाब में ओपनर बल्लेबाज निशांका की बेहतरीन 58 गेंदों में 107 (7*4 और 6*6) रनों की पारी की बदौलत श्री लंका ने इस मैच को टाई (202/5) कराया । हालाँकि सुपर ओवर में श्री लंका का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और मात्र दो रन ही बना सकी। इंडिया आसानी से यह मैच जीतने में सफल रहा ।

आपको बता दे T-20 वर्ल्ड कप में 14 सितम्बर 2007 को किंग्समीड,डर्बन साऊथ अफ्रीका में हुए मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने (141/9) का स्कोर किया ।पकिस्तान (141/7) ने अच्छी क्रिकेट खेली। मुकाबला टाई रहा । इस मैच का नतीजा सुपर ओवर की जगह बॉल आउट से निकाला गया जिसमे इंडिया विजयी हुआ । यह पहली बार था जब इंडिया ने T-20 फॉर्मेट में टाई मैच खेला और नतीजा बॉल आउट से तय हुआ ।