
India vs Australia women world cup 2025 में भारत अपना चौथा मुकाबला खेलेगा। अपना तीसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से हारने के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा। जानते है भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम की कुछ मजबूती और कमजोरियां –
India women Team की मजबूती
#घरेलु कंडीशंस का लाभ
#दर्शकों का टीम को उत्साहवर्धन और सपोर्ट
#मध्यक्रम की बल्लेबाज ऋचा घोस का अच्छे फॉर्म में होना
#क्रांति गौड़ भी अच्छी गेंदबाजी कर रहीं हैं ।
India women team की कमजोरियां
#टॉप आर्डर बल्लेबाजों का अभी तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाना
#अच्छी शुरुआत के बाद टीम का अचानक से लड़खड़ा जाना
#मध्य क्रम के बल्लेबाजों के ऊपर निर्भरता
#गेंदबाज क्रांति गौड़ के ऊपर ज्यादा निर्भर होना
Australia women team की मजबूती
#मुख्य बल्लेबाजों खासकर बेथ मुनी का फॉर्म में वापस लौटना
#प्रेशर को अच्छे से हैंडल करना जैसा की उसके पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ देखने को मिला
#गेंदबाजी में सभी गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं
#ऑस्ट्रेलिया टीम को इंडिया में आईपीएल खेलने का फायदा मिलेगा । टीम को यहाँ की पिचेस का अच्छे से पता होना
Australia women team की कमजोरियां
#अपने पिछले मैच में पकिस्तान के गेंदबाजों के हाथों बल्लेबाजों का एक्सपोज़ होना । यह भारत को बल्लेबाजों के खिलाफ रणनीति बनाने में मदद करेगा ।
#ऑस्ट्रेलिया को भी तक कन्विंसिंग जीत नहीं मिलना ।
India vs Australia women पिछले महीने आपस में द्विपक्षीय सीरीज खेलने के बाद आमने सामने है। दोनों टीम को एक दूसरे की मजबूती और कमजोरियां पता हैं । हालांकि भारत के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ होगा जो उसे मैच में फायदा पहुंचाएगा।
स्थान – डॉ . Y.S. राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम , विशाखापत्तनम
समय – 3 बजे से