
ICC Women’s Cricket World Cup 2025 का दूसरा सेमीफइनल मुकाबला India vs Australia women के बीच 30 अक्टूबर को खेला जाएगा। आइये जानते है इस बड़े मुकाबले में कौन कितना मजबूत है।
Team India की ताकत
* स्मृति मंधाना का फॉर्म में वापस लौटना
* इंडिया अपने पिछले मुकाबले में कन्विंसिंग जीत हासिल की है, आत्मविश्वास से लबरेज होगी
* मध्यक्रम के बल्लेबाज योगदान कर रहे हैं , जिससे टीम को मजबूती मिली है
Team India की कमजोरी
* सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल का चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर होना
* गेंदबाजों का डेथ ओवर्स में रनों पर लगाम न लगा पाना जो लीग मैचों में इंडिया की हार का प्रमुख वजह रहे हैं
* फील्डिंग में भी टीम इंडिया अभी तक अपना सर्वश्रेस्थ प्रदर्शन नहीं कर पायी है जिसे सुधारने की चुनौती होगी
Australia की ताकत
* ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी में गहराई है। उसके प्रमुख बल्लेबाज एलिसा हैली , बेथ मूने , एल्लीसे पैरी , मैकग्राथ , और गार्डनर फॉर्म में चल रहे हैं और अकेले मैच जीताने का दमखम रखते हैं।
* ऑस्ट्रेलिया के पास मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है। उसके गेंदबाज सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं जो इंडिया के लिए चिंता का कारण बन सकते हैं।
* ऑस्ट्रेलिया टीम बड़े मैचों को जीतने के लिए जानी जाती है। वो दबाव में भी लड़ना जानती है।
Australia की कमजोरियां
* ऑस्ट्रेलिआई बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ संघर्ष करतीं हुईं नजर आती हैं ऐसे में दीप्ती शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ उनके लिए परेशानी का सबब बन सकतीं हैं।
* शुरुआती विकेट में निर्भरता जिससे मिडिल आर्डर बल्लेबाजों पर दबाव रहता है ।
* ऑस्ट्रेलिया टीम को भारतीय दर्शकों के सामने अपना मनोबल बनाये रखने की चुनौती होगी।
आंकड़ों की बात करे तो टीम ऑस्ट्रेलिया बेशक आगे नजर आ रही है। वर्ल्डकप के सेमीफइनल जैसे स्टेज में जीतता वही है जो दबाव में अच्छा खेल दिखता है। अब देखना यह होगा की इस बड़े मंच में दोनों टीमें किस तरह का प्रदर्शन करतीं हैं।
स्थान– Dr. DY Patil Stadium, Navi Mumbai, भारत
समय – 30 अक्टूबर 2025