
यह तो हम सभी जानते है की क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है । ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब 29 सितम्बर को शारजाह स्टेडियम में नेपाल बनाम वेस्टइंडीज़ का आमना समाना हुआ । यह नेपाल और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही द्विपक्षीय T-20 प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला था ।
नेपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । अपना पहला विकेट 10 रन, दूसरा विकेट 14 रन और तीसरा विकेट 43 रन पर गंवाने के बाद नेपाल संकट में दिख रही थी । एक छोर पर सलामी बल्लेबाज आसिफ शेख अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे । फिर उनका साथ देने आये संदीप जोड़ा । संदीप जोड़ा ने 39 गेंदों का सामना किया और बेहतरीन 63 रनों की पारी खेली । पारी में तीन चौके और पांच गगनचुम्बी छक्के शामिल थे । सलामी विकेटकीपर बल्लेबाज आसिफ शेख ने 68 रनो की पारी खेली जिसमे 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे। नेपाल ने 173 रन बनाये और वेस्टइंडीज के समाने एक चुनौतीपूर्ण लक्षय रखा ।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज अपने दो विकेट्स सिर्फ 5 रन पर ही गवां दिए । टीम दबाव में आ गयी । उसके बाद तो तू चल और आया का सीन देखने को मिला । वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की बात करे तो जैसन होल्डर ने सर्वाधिक 21 रन बनाये । नेपाल ने अच्छी गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया । नेपाल की तरफ से गेंदबाज मो. आदिल आलम ने 4 ओवर्स में 24 रन देकर महत्वपूर्ण 4 विकेट्स झटके । कुशल भुरटेल ने भी अच्छी गेंदबाजी की और 2.1 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल रहे । वेस्टइंडीज की टीम 17.1 ओवर ही खेल सकी और सिर्फ 83 रन पर ही अपने सारे विकेट्स गवां दिए । नेपाल ने 90 रनों की बड़ी जीत हासिल की ।
यह पहली बार है जब नेपाल ने ICC के फुल मेंबर देश के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की । वेस्टइंडीज का यह स्कोर (83) किसी भी एसोसिएट टीम के खिलाफ सबसे निम्नतम स्कोर है।