
Ind vs Pak Women World Cup 2025 का हाई वोल्टेज छठवां मुकाबला इंडिया और पाकिस्तान के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम श्रीलंका में खेला गया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। इंडिया के सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इंडिया की तरफ से सभी बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत तो की लेकिन कोई भी बल्लेबाज लम्बी पारी खेलने में असफल रहा। इंडिया की तरफ से हरलीन देओल ने सबसे अधिक 65 गेंदों में 46 रन बनाये। विकेट कीपर बल्लेबाज ऋचा घोस ने अंत में तेजी से 20 गेंदों 3 चौके और दो छक्के की मदद से 35 रन बनाये और टीम का स्कोर 247/10 तक ले गयीं और टीम इंडिया ने पकिस्तान के सामने लड़ने लायक टारगेट रखा । पाकिस्तान की तरफ से दिआना बेग ने अच्छी गेंदबाजी की और 10 ओवर्स में 69 रन देकर 4 विकेट्स लिए ।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने अपने तीन विकेट्स सिर्फ 29 रन पर गवां दिए । इसके बाद सिदरा अमिन और नतालिया परवेज़ ने टीम को संभाला और दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया । सिदरा अमिन ने एक छोर संभाल कर रखा और 106 गेंदों में सर्वाधिक रन 81 बनाये । पाकिस्तान की पूरी टीम 43 ओवर्स ही खेल सकी और 159 रन ही बना पायी । पकिस्तान को 88 रन से हार का सामना करना पड़ा । इंडिया की तरफ से क्रांति गौड़ ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर्स में सिर्फ 20 रन देकर महत्वपूर्ण तीन विकेट्स हासिल किये । दीप्ती शर्मा ने भी अच्छी गेंदबाजी की और 9 ओवर्स में 45 रन देकर 3 विकेट्स लिए । क्रांति गौड़ प्लेयर ऑफ़ दी मैच अवार्ड दिया गया ।
Women’s Cricket World cup 2025 में इंडिया की यह लगातार दूसरी जीत है। पाकिस्तानकी यह लगातार दूसरी हार है । उसे अपने पहले मैच में बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था। इंडिया अपना अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में खेलेगा। इंडिया और पाकिस्तान के बीच ODI मैच की बात करे तो दोनों टीम अभी तक 12 बार आमने सामने आयीं हैं जिसमे सभी मैचों में इंडिया की जीत हुई हैं ।