UP PCS PRE 2025 ; सफल होने के लिए अपनाये ये TIPS

UP PCS PRE 2025 की प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर को होनी है। सभी aspirants जी जान लगाकर इसकी तैयारी कर रहें होंगे। ऐसे में छोटी सी भी गलती आपके सालों की मेहनत पर पानी फेर सकती है। आइये जानते है परीक्षा से पूर्व आपको किन किन बातों का ध्यान रखना है ताकि परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकें और प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकें ।

UP PCS PRE 2025 परीक्षा में अब केवल एक दिन का समय ही बचा है तो ऐसे में आपको कुछ भी नया तो पढ़ना ही नहीं है। अगर आप चाहें तो ऐसा टॉपिक देख कर सकते है जो आपके दिमाग में ज्यादा जोर नहीं डाले । जैसे की करेंट अफेयर्स का कोई टॉपिक जो आपकी पसंद का हो।

आपको परीक्षा से पहले रिलैक्स और कॉंफिडेंट रहना है। दिमाग में रैंडम थॉट्स नहीं लाने है। जैसे की ये टॉपिक पढ़ लू कहीं इसी से न पूछ लिया जाये वगैरह वगैरह । ऐसे थॉट्स आपके दिमाग की ऊर्जा को ख़त्म करेंगे और आपका ध्यान भटकेगा ।

आपको अच्छी नींद लेनी है कम से कम 8 घंटे। यह आपकी दिमाग के कार्य करने की क्षमता को बढ़ाएगा और आप आसानी से प्रश्नो के उत्तर दे पाएंगे।

प्रश्न पत्र में पूछे गए प्रश्नो को ध्यान से पढ़ना है। जल्दबाजी में प्रश्न पढ़ने से आता हुआ प्रश्न भी हम लोग गलत कर बैठते हैं । कूल माइंड करके प्रश्न पढ़ना है और उत्तर देना है । अगर कोई प्रश्न का जवाब नहीं आ रहा है तो बिना घबराये हुए हमें प्रश्न को मार्क करके ( ताकि बाद में समय मिल सके तो सॉल्व कर सको ) आगे के प्रश्नो का जवाब देना है .

Elimination method का तरीका अपनाये। अगर आपको प्रश्न का उत्तर नहीं आ रहा है तो विकल्प में से एलिमिनेट करके उत्तर निकालिये। अगर दो विकल्पों में से डाउट है तो भी आप चांस ले सकते हैं।

परीक्षा शुरू होने से पहले जो टाइम मिलता है उस टाइम किसी से अनावश्यक बात नहीं करे इससे परीक्षा के दौरान अननेसेसरी बातें आपके दिमाग में आ सकतीं हैं और परीक्षा से आपका फोकस कम हो सकता है। तो इस बात का ध्यान दें।

नियमित अंतराल में पानी पीते रहें। इससे आपके दिमाग की एफिशिएंसी बढ़ेगी और आसानी से उत्तर दे सकेंगें ।

जिस प्रश्न का उत्तर देने जा रहे हैं उसी के बारे में विसुअलिज़े करे और उत्तर दें। पिछले प्रश्न के उत्तर के बारे में नहीं सोचें। ऐसा हो सकता है की शुरुआत में आपसे वो प्रश्न पूछ लिया जाए जो आपका वीक पॉइंट हो और आप उत्तर न दे पा रहे हो तो ऐसे में आपको कॉंफिडेंट रहना है और दिमाग में ये लाना है की ये मेरा वीक टॉपिक था आगे के प्रश्न अच्छे होंगे। या तो आप ये कर सकते हैं की आप प्रश्न प्रत्र को शुरुआत में ही एक बार देख ले और जो टॉपिक आपको अच्छा लगता हो वो प्रश्न पहले करे इससे आपका कॉन्फिडेंस बना रहेगा।

प्रथम पाली का प्रश्न पत्र हो जाने के बाद जो 3 घंटे का समय मिलता है उस में प्रश्न पत्र की चर्चा नहीं करे जैसे की कौन सा उत्तर सही दिया कौन सा गलत,, वगैरह वगैरह । ऐसा करने से आपका अगला पेपर प्रभावित हो सकता है तो इससे बचें। रिलैक्स करे ,पानी पिए, हल्का भोजन करे और मन करे तो कोई अच्छा सा गीत सुने । और चाहे तो 5 मिनट का ध्यान करें।

कल के परीक्षा के लिए ” Best of luck”

ऐसी ही परीक्षा और उससे जुडी जानकारी और टिप्स के लिए मेरी वेबसाइट में विजिट करें , Bell icon को दबाएं और subscribe करें ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top