Women’s Cricket World Cup 2025 – India vs Srilanka ; इंडिया ने श्रीलंका को हराकर किया जीत का आगाज

इंडिया और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जा रहा ICC Women’s cricket world cup 2025 का पहला मुकाबला इंडिया और श्रीलंका के बीच कल बरसापारा क्रिक्रेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला गया । बारिश से प्रभावित मैच को पहले 48 ओवर का करना पड़ा । बारिश ने फिर से खलल डाली तो मैच 47 ओवर्स का कर दिया गया ।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया । इंडिया की शुरुआत अच्छी नही रही और फॉर्म में चल रहीं सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का विकेट सिर्फ 14 रन के स्कोर पर गवां दिया । इंडिया के मध्य क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छा जुझारूपन दिखाया । हरलीन देओल 48 ,दीप्ती शर्मा 53 और अमनजोत कौर 57 की जुझारू परियों की मदद से इंडिया ने 47 ओवर्स में 8 विकेट्स खोकर 269 रन बनाये । अंत में स्नेह राणा ने विस्फोटक बल्लेबाजी की और 15 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के की मदद से 28 रन जोड़े ।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने अच्छी शुरुआत की । एक समय 82 रन पर सिर्फ एक विकेट गवांकर खेल रही श्रीलंकाई टीम लड़खड़ा गई । उनका कोई भी बल्लेबाज लम्बी पारी नहीं खेल पाया। नीलाक्षी दी सिल्वा की अंत में खेली गयी 35 रन की पारी ने श्रीलंका को थोड़ी उम्मीद तो बंधी पर उनके आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया और पूरी टीम 45.4 ओवर्स में 211 रनो पर आउट हो गयी । इंडिया की तरफ से दीप्ती शर्मा ने 3 विकेट्स , स्नेह राणा और श्री चरनी ने दो दो विकेट्स निकाले । हरफनमौला दीप्ती शर्मा को प्लेयर ऑफ़ दी मैच दिया गया ।

इस तरह इंडिया ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का पहला वर्षा प्रभावित मैच को 59 रनो से जीतकर खुद को ख़िताब का प्रबल दावेदार पेश किया । टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला 5 अक्टूबर को आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलम्बो, श्रीलंका में चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top